Lok Sabha Election 2019 : BJP में LK Advani, Murli Manohar Joshi नहीं लड़ेंगे चुनाव |वनइंडिया हिंदी

2019-03-09 41

BJP held a board meeting including important leaders of the party and to understand the requirements of public. It is revealed that, LK Advani Murli Manohar Joshi along with other veteran politicians may not contest election for Upcoming Lok Sabha Election 2019.


लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी ने बड़ी बैठक बुलाई थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई अहम बातों पर चर्चा की गई । इस दौरान आडवाणी, जोशी समेत कई वरिष्ठ नेताओं के चुनाव लड़ने पर विचार विमर्श किया गया । बता दें कि बीजेपी ने वरिष्ठ नेताओं को लेकर जो फैसले किए है वो आगामी चुनाव के मद्देनजर है ।

#Loksabhaelection2019 #BJP #Veteranpolitician